अमेरिका में बर्ड फ्लू एक व्यक्ति की मौत

लॉस एंजिल्‍स, 07 जनवरी (वार्ता) अमेरिक के लुइसियाना प्रांत में बर्ड फ्लू (एच5एन1) से एक मरीज की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस बीमारी से प्रांत में इस साल यह पहली मौत है।लुइसियाना के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मरीज को अत्‍यधिक रोगजनक एवियन इंफ्लूएंजा से ग्रसित होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस साल राज्य में इस संक्रमण से किसी मानव के ग्रसित होने का यह पहला मामला है। विभाग ने कहा कि मरीज की आयु 65 वर्ष से अधिक थी और उसे पहले से ही कई अन्‍य बीमारियां थीं। विभाग ने कहा कि मरीज को गैर-व्‍यापारिक बैकयार्ड झुंड और जंगली पक्षियों के संपर्क में आने के बाद एच5एन1 संक्रमण हुआ। विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्‍य में एच5एन1 का एकमात्र मानव मामला है और विभाग की व्‍यापक सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य जांच में एच5एन1 के कोई और मामले या व्‍यक्ति-से-व्‍यक्ति के संक्रमित होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। आम जनता के लिए हालांकि मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है, लेकिन जो लोग पक्षियों, मुर्गियों या गायों के साथ काम करते हैं या उनके साथ मनोरंजन के लिए संपर्क में आते हैं, वे अधिक जोखिम में हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोगों को एच5एन1 से बचाने का सबसे अच्छा तरीका संपर्क के स्रोतों से बचना है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एजेंसी इस मौत से “दुखी” है। एजेंसी ने कहा, “यह घटना दुखद है, लेकिन अमेरिका में एच5एन1 बर्ड फ्लू से मृत्यु अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि इन वायरस के संक्रमण से गंभीर बीमारी और मृत्यु होने की ज्ञात संभावना है।”

गौरतलब है कि अमेरिका में 2024 से एच5एन1 बर्ड फ्लू के 66 और 2022 से 67 मामले दर्ज किये गये थे।

Next Post

बायपास पर ट्रक की टक्कर से पति की मौत

Tue Jan 7 , 2025
पत्नी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र के बायपास पर सोमवार की सुबह बाइक पर जा रहे पति पत्नी को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. […]

You May Like