
*दरगाह ख्वाजा खानून में अजमेर शरीफ से आईं चादर, कुल का छींटा आज़*
ग्वालियर। स्थानीय दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर चल रहा हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 813 वां उर्स मेला अपने पूरे शबाब पर है। उर्स के दूसरे दिन कुरान ख्वानी हुईं। दोपहर में मजलिसे मीलाद में मौहम्मद नौशाद साहब इमाम मौहम्मद शाहिद जाफरी साहब ने मीलाद पेश की जिसमें स्थानीय जायरीन के अलावा दूर दूर से आए जायरीनों ने भाग लिया। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब ने दुआ की। शाम को दुआ ए रोशनी हुई।
उर्स मेले का कल समापन होगा। सुबह ग्यारह बजे संदल पोशी, सलाम व शजरा ख्वानी होकर दोपहर बाद नमाज ख़ास मजलिसे कब्बाली होगी जिसमें रंग कौल जैसे परम्परागत कलाम पेश किए जायेंगे। इस मौके पर अजमेर शरीफ से आईं खास चादर पेश की जायेगी। दरगाह के नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी ने बताया कि उर्स मेले का समापन कुल के छीटे के साथ होगा। उर्स संयोजक राम बाबू कटारे ने बताया कि उर्स मेले में अजमेर शरीफ भेजने के लिए जायरीन चादरें पेश कर रहे हैं। मान्यता के अनुसार जो लोग अजमेर नहीं जा सकते वे ग्वालियर में दरगाह हजरत ख्वाजा खानून साहब पर हाजिरी लगा कर अजमेर शरीफ के लिए चादरें भेजते हैं ऐसी सभी चादरें अगले दिन अजमेर शरीफ में पेश कर दी जाती हैं। आयोजकों ने सभी अकीदतमंदों से शिरकत की गुजारिश की है।
