जबलपुर: धनवंतरी नगर चौकी में दर्ज एक अपराधिक प्रकरण में दो भाईयों को जेल जाना पड़ा था। जिसका बदला लेने बदमाशों ने शहपुरा थाना अंतर्गत झांसी घाट में रेत कारोबारियों केे दो हाईवा में आग लगा दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक रोहित मल्लाह निवासी झांसी घाट ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रेत कारोबारी है।
उसके पास हाईवा क्रमांक एमपी 16 एच 1736 है। साथी रघुनाथ मल्लाह है। जिसके पास भी हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6412 है। दोनों साथ में रेत का व्यापार करते है। दो दिन पहले काम न मिलने से दोनों ने अपना हाईवा रघुनाथ मल्लाह के घर के पीछे खड़ा किया हुआ था। बीती रात करीब 1 बजे रघुनाथ मल्लाह ने फोन करके बताया की घर के पीछे खड़े अपने दोनों हाईवा को जबलपुर निवासी धर्मेन्द्र राजपूत, विपेन्द्र राजपूत व गांव के रहने वाले नारायण उर्फ नारू मल्लाह व बसंत मल्लाह ने मिलकर आग लगा दी।
रघुनाथ शिवा ने बताया कि इन चारों को रघुनाथ और शिवा ने दोनों हाईवा में आग लगाते हुये देखा है। धर्मेन्द्र और विपेन्द्र का कुछ दिन पहले भाई हनुमंत मल्लाह व लखन मल्लाह से लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिस में रिपोर्ट होने पर धनवंतरी नगर चौकी से दोनों भाईयो को जेल भेज दिया गया है। इसी लड़ाई झगडे का बदला लेने के लिये धर्मेन्द्र विपेन्द्र राजपूत ने गांव के रहने वाले नारायण एवं बसंत के साथ मिलकर हाईवा में आग लगाई है।
