भिंड:भीम आर्मी भारत एकता मिशन की भिंड इकाई ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बाइपास स्थित कंट्रोल रूम के पास से नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसपी डॉ. असित यादव को ज्ञापन सौंपा। अलग-अलग मामलों में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि बहुजन समाज और गरीब मजदूर वर्ग पर हो रही घटनाओं में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बढ़ रहा है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। रैली का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील बैरसिया और संभागीय अध्यक्ष देशराज धारिया ने किया।
ज्ञापन में बताया गया है कि भीम आर्मी के पूर्व जिला सह संयोजक भगवान सिंह कुशवाहा की मौ रोड मेहगांव स्थित होटल ‘मारुति नंदन रसोई’ पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। होटल प्रबंधक और कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई। पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया, जिससे आरोपित बेखौफ हैं और राज़ीनामा का दबाव बना रहे हैं।
