सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सली को ढेर किया

नारायणपुर 05 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात से अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. संयुक्त अभियान कर रही है।

बताया गया कि दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड में जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड में एक जवान भी श्हीद हो गया हैं। जवानों ने एक एके-47 एसएलआर और 315 बोर की बंदूक बरामद की है।

Next Post

चयन समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री वाष्र्णेय होंगे

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 85 की उपधारा (1) के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति हेतु पैनल का चयन […]

You May Like

मनोरंजन