नयी दिल्ली, 04 जनवरी (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि पत्रिका गंभीर पाठकों की आज भी पसंद है।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समवेत सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री ठाकुर ने राजधानी में पाक्षिक पत्रिका का लोकार्पण किया।
इस मौके पर, मुख्य अतिथि के रूप में श्री ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसार भारती के सदस्य अशोक टंडन, और साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार क्षमा शर्मा तथा हिंदुस्थान समाचार बहुभाषीय न्यूज एजेंसी के अध्यक्ष अरविंद मार्डीकर और आईजीएनसीए के अध्यक्ष रामबहादुर राय उपस्थित थे।
श्री ठाकुर ने कहा, “आज समाज हित में, राष्ट्र हित में पत्रकारिता समय की मांग है, क्योंकि कांग्रेस के शासनकाल में हमेशा पत्रकारिता और पत्रकारों को दबाने का काम होता रहा है। यह काम नेहरू के कार्यकाल से ही हो रहा है। वे लोग समाज हित में नहीं बल्कि समाज को हिट और राष्ट्र हित नहीं बल्कि राष्ट्र को हिट करते थे।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता विदेशों में जाकर देश को नीचा दिखाने का काम करते हैं।”
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि क्षमा शर्मा ने कहा, “ युगवार्ता के लोकार्पण से फिर से उम्मीद जगी है कि पत्र- पत्रिकाओं का दौर लौटकर आने वाला है।”
आईजीएनसीए के अध्यक्ष रामबाहादुर राय ने कहा, “आज कोई भी चैनल या पत्र-पत्रिका यह नहीं कहा सकता कि वह निष्पक्ष है। मेरा मानना है कि विचार कोई भी हो लेकिन वह विचार तथ्यों पर आधारित हो। ”
उन्होंने कहा, “राजनीतिक पत्रकारिता भले ही पक्षधर हो लेकिन बातचीत की भाषा सौम्य और विनम्र होनी चाहिए।”
