यादव कॉलोनी मेें वारदात
जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत रानीताल स्थित कम्प्यूटर दुकान में चोरों ने धावा बोलते हुए ड्राज में रखे नगदी डेढ़ लाख रूपए समेत मोबाइल पार कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सूर्य नारायण निवासी लालमाटी सिद्ध बाबा घमापुर का रानीताल स्थित आशीष अहिरवार की कम्प्यूटर दुकान में काम करता है। बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह 11 बजे जब दुकान पहुंचा तो एल ड्रॉप कटा हुआ था, ताला वैसे ही लगा हुआ था। दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त था। ड्राज खुले हुये थे कागज बिखरे हुये थे अंदर वाले ड्राज में नगद पैसे डेढ़ लाख रूपए समेत मोबाइल गायब था। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।