नवभारत न्यूज
खंडवा। लीव-इन के कल्चर में एक युवती को केवल झांसा मिला। पढ़ी-लिखी योगा टीचर ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के साथ 2 साल धोखा खाती रही। 2024 के अंतिम दिनों में युवक ने दूसरी शादी कर ली। आरोपी सावन तिरोले के घर मंडप में युवती पुलिस लेकर छैगांवमाखन के कोंडावत गांव पहुंच गई। तब भी विवाह नहीं रुका और युवक बारात लेकर दूसरी दुल्हन लेने रवाना हो गया।
लंबी जांच व डीआईजी से मिलने के बाद युवक पर कोतवाली पुलिस ने सनावद निवासी युवती के बयान पर सावन पिता पंढरी तिरोले जाति बलाई निवासी ग्राम कोंडावत थाना छैगांवमाखन जिला खंडवा हाल अरिहंत कालोनी रामनगर खंडवा पर एफआईआर दर्ज कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने फरियादिया को शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के विरूध्द कई बार गलत काम (बलात्कार) किया।
ऐसे फंसाया जाल में
युवती ने पुलिस को बताया कि सावन तिरोले पहली बार उसे विवाह के लिए देखने आया था। युवती ने इंकार कर दिया। फिर भी वह बार-बार विवाह के लिए कहने लगा। युवती ने इसके बाद उससे विवाह की हामी भर ली। इसके बाद वह संबंध बनानेे का दबाव डालता रहा। युवती के इंकार करने के बावजूद विवाह की बात कर कहा कि मुझ पर विश्वास करो।
गार्ड पर एफआईआर
पूरे घटनाक्रम के बाद युवती परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस से मिली। एसपी से भी शिकायत की। बाद में डीआईजी खरगोन को भी आवेदन दिया था। खंडवा पुलिस ने सीएसपी को मामला सौंपा और आरोपी रेलवे गार्ड सावन तिरोले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
रामनगर है घटनास्थल
घटना के बाद रामनगर में किराये के मकान में युवक ने उसके साथ गलत काम किया। फिर यह सिलसिला कई बार हुआ। युवती ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 24 में उसे पता चला कि वह दूसरी लडक़ी से शादी करने वाला है। विवाह की तारीख भी उसे पता चली और वह पिता के साथ कोंडावत गांव पहुंच गई। पुलिस को घरेलू मामला लगा। युवक बारात लेकर चला गया। युवती ने बताया कि वह बार-बार शादी की बात टालता रहता था।