इंदौर: छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक आगजनी की घटना हो गई. यहां पर एक दवाई की दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचना दी. बाद में पता चला कि चोरों ने दुकान में घुसकर नकदी चुराई और चोरी छिपाने के लिए आग लगा दी. घटना में दवाईयों के गोदाम में रखी लाखों रुपए की दवाईयां जल कर राख हो गई.
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार छोटी ग्वालटोली स्थित भार्गव एंड कंपनी की बिल्डिंग में आग लगी थी.
जो इतनी तेजी से फैली कि दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जहां दवाओं का गोदाम था. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं दुकान मालिक डॉ. महेंद्रकुमार भार्गव ने बताया कि दुकान में रखी नकदी गायब है, चोरों ने न केवल चोरी की, बल्कि आग लगाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी की. घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे के लगभग की बताई जा रही है. आग लगने से दुकान और गोदाम का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों ने जब बिल्डिंग से धुंआ उठता हुआ देखा तो फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी. बताया जा रहा हैं कि आग लगने पर स्थानीय पार्षद पंखुड़ी डोसी भी वहां पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि भार्गव परिवार में दस दिन बाद ही शादी समारोह हैं.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश
चोरी और आग की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में डर बना हुआ है. मामले में छोटी ग्वालटोली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.