विदेश यात्रा से लौटे अधिकारियों का डी-ब्रीफिंग सत्र संपन्न 

26 अक्टूबर से शुरू हुआ था मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम

भोपाल, 5 जनवरी. मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत विदेश यात्रा में गये राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का डी-ब्रीफिंग सेशन पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में एडीजी प्रशिक्षण सोनाली मिश्रा और पीएसओ टू डीजीपी डीआईजी विनीत कपूर, स्टॉफ ऑफिसर मलय जैन, पुलिस अधीक्षक पीटीएस पचमढ़ी निमिषा पाण्डेय तथा मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मध्यप्रदेश पुलिस के राज्य पुलिस सेवा के 27 अधिकारियों के लिए यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ था, जिसका रविवार को समापन हुआ. समीक्षा के दौरान प्रांजली शुक्ला, विजय डाबर, रामेश्वर यादव, नीतू ठाकुर, प्रवीण मंडलोई, संदीप भूरिया के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली, केम्ब्रिज विश्वविद्यालय एवं लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में प्राप्त किए गये अनुभव पर प्रजेन्टेशन दिया गया. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुधार हेतु प्रोजेक्ट भी दिये गये हैं, जिनकी एक निश्चित समय सीमा में समीक्षा भी की जावेगी. इन प्रोजेक्ट्स का प्रजेन्टेशन भी किया गया. थानों को बनाया जाए उत्तरदायी पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि हमें यह सुनिश्चित करना है, कि थानों को किस प्रकार अधिक उत्तरदायी बनाया जाए, ताकि हमारे पुलिसकर्मी आमजन के प्रति अधिक संवेदनशील होकर सर्विस डिलीवरी को और प्रभावी बना सकें. साथ ही विभाग की छवि में और बेहतरी ला सकें. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बेस्ट प्रेक्टिसेज को हम दैनंदिन कार्यप्रणाली के माध्यम से कैसे निचले स्तर तक पहुंचा कर कार्य निस्तारण त्वरित और प्रभावी बना पाएं, इस पर भी ध्यान दिया जाए. अनैतिक और भ्रष्ट आचरण से पुलिस बल को कैसे दूर रखा जाए, इस पर भी कार्य किए जाने की आवश्यकता है. एडीजी ने बताई रूपरेखा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण सोनाली मिश्रा ने पूरे प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई. पुलिस महानिदेशक के प्रति उनके मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाई दी. उल्लेखनीय है कि 2019 से अभी तक कुल 111 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीटीपी में यूके जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.

Next Post

जेवरात और नकदी से भरा पर्स लौटाया 

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गश्त के दौरान पुलिस को मिला था लेडीज पर्स भोपाल, 5 जनवरी. अयोध्या नगर इलाके में बीट भ्रमण पर निकले पुलिस कर्मचारियों को एक लेडीज पर्स सड़क पर पड़ा मिला. चैक करने पर पर्स के अंदर जेवरात, […]

You May Like

मनोरंजन