जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण समय पर पूरा करें: सांसद

सांसद ने इंटेक वेल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

नवभारत न्यूज

रीवा, 2 जनवरी, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा जिले के कंदैला जल जीवन मिशन के मुख्यालय पहुंचकर चलाए जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. मौके पर निरीक्षण कर प्रगति की जानकारीली निर्माणकार्य का अवलोकन कर तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. रीवा सांसद ने जल जीवन मिशन के सिरमौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम जोन्हा के टमस नदी में बनाए जा रहे इंटेक वेल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और तेजी के साथ निर्माण समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वही रीवा सांसद द्वारा अतरैला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया गया और हो रहे कामों पर संतोष जाहिर कर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने का निर्देश दिया. उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रात दिन जन कल्याण के लिए संकल्पित होकर काम कर रहे हैं. ग्रामीण जनों कोस्वच्छ जल पहुंचने के संकल्प को धरातल पर उतरने का काम आप सभी कर्मचारियों को करना है. स्वच्छ जल से कोई व्यक्ति वंचित ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने जल मिशन के माध्यम से ग्रामीण जनों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू किया है स्वच्छ जल ही जीवन का मूल आधार है स्वच्छ पानी उपलब्ध होने से अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रामीण जन सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही बीमारियों में होने वाली खर्च की राशि में कमी आएगी भ्रमण के दौरान मनिगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति मुकेश पाल शालिग्राम साहू सहित जल जीवन मिशन और पीएचसी के अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

ग्वालियर नगर निगम में फेरबदल

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से श्रीमती शालिनी सिंह, सहायक यंत्री को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत संचालित चंबल प्रोजेक्ट एवं अन्य कार्यो के […]

You May Like

मनोरंजन