ग्वालियर: चंदननगर निवासी पेशे से मजदूर राजेश कुशवाह की बाइक लक्ष्मीगंज क्षेत्र में 2 अज्ञात लोगों द्वारा लूटने की घटना हुई थी। फरियादी का कहना है कि जनकगंज थाना पुलिस ने इसका वीडियो भी देख लिया है जो पूरी तरह सत्य है।
फरियादी का कहना है कि जनकगंज पुलिस कह रही है कि आरोपी बाइक को लक्ष्मीगंज मरघट रोड मोड़ से लूट कर बहोड़ापुर की तरफ भागे है तो रिपोर्ट बहोड़ापुर में दर्ज होगी। फरियादी जब बहोड़ापुर थाने गया तो बहोड़ापुर पुलिस कह रही है कि घटना जनकगंज थाना क्षेत्र में हुई है तो रिपोर्ट वहीं दर्ज होगी। फरियादी दोनों थानों के चक्कर लगा रहा है पर रिपोर्ट अभी तक कहीं भी दर्ज नहीं हो पाई है ।
