ग्वालियर में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, दो डंपर जप्त

ग्वालियर: जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में मुरार तहसील के बिजौली थाना क्षेत्र में संयुक्त प्रशासनिक टीम ने छापा मारा और अवैध रूप से रेत और गिट्टी का परिवहन कर रहे दो डंपर जप्त किए।

टीम में तहसीलदार दीपेश धाकड़, नायक तहसीलदार मस्तराम गुर्जर और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे। जप्त किए गए दोनों डंपर अब पुलिस की अभिरक्षा में हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कलेक्टर ने अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए हैं। आगे भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Post

जन्मदिन का जश्न मना रहे युवक की गोली मार कर हत्या

Thu Jan 2 , 2025
घर में घुसकर बदमाशों ने की वारदात, आरोपी गिरफ्तार जबलपुर: हनुमानतल थाना अंतर्गत आजाद नगर मोहरिया में बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावरों ने वारदात को उस […]

You May Like