पन्ना, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में एक महिला के साथ लूट के मामले में पुलिस ने चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों को छह घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल, एक मोबाइल तथा आरोपियों के पास से 04 मोबाईल कुल कीमती करीब 85 हजार रूपए जप्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार महिला सुबह अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठाने के लिये रोड तरफ गयी थी, तभी अचानक मोटर सायकिल में दो अज्ञात व्यक्ति मुंह बांधकर आये। उनमें से एक व्यक्ति मोटर सायकिल से उतरा और झटके से मोबाईल झपटकर छीन लिया। आरोपी ने सोने का मंगलसूत्र छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन महिला के विरोध करने एवं चिल्लाने पर दोनों व्यक्ति मोटरसायकिल से भाग गये।
पुलिस टीम चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया।

