हमारे बीच में कोई राजनैतिक दल नहीं, हम सब कमल दल

बैरवा दिवस के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल
संत बालीनाथ के जीवन पर डाला प्रकाश
नदी, पहाड़, पेड़ पौधे ,संत, महंत 33 करोड़ देवी देवता सब हमारे पूजनीय

उज्जैन:मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन आए. संत बालनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात उद्बोधन देते हुए सीएम ने कहा कि आज आपके और हमारे बीच में कोई राजनीतिक दल नहीं है हम सब कमल दल हैं.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत विभिन्न धर्मों, समाजों, भाषाओं और संस्कृतियों का देश है। सब मिलकर यहां सद्भावपूर्वक रहते हैं. सांस्कृतिक वैविध्य ही हमारी संस्कृति की पहचान है. हमारी आस्था और जीवन मूल्य हमें विकास की ओर ले जाते हैं. योग, तप, साधना और साहचर्य से जीवन का समग्र विकास की शिक्षा सिर्फ भारतीय संस्कृति ही सिखाती है. पेड़, पौधे, नदी, पहाड़, संत, महंत से लेकर 33 करोड़ देवी देवता है. सनातन धर्म में, जिसको जो पूजना हो पूजे, कोई बंधन नहीं.

जब भी बुलाओगे दौड़ा चलाउंगा
समाज में जनजागृति लाने में महर्षियों की बड़ी अहम भूमिका रही है. महर्षि बालीनाथ बैरवा उन्हीं में से एक थे. वे परम संत थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाज जनों से कहा कि आप सब मेरा अपना परिवार हो जब भी बुलाओगे दौड़ा चलाऊंगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जो असंभव दिखता है, वो केवल सनातन धर्म में ही संभव है.

अगले साल होगी राज्य स्तरीय पंचायत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार अगले साल बैरवा समाज की राज्य स्तरीय पंचायत का आयोजन करेगी. इसमें देश के विभिन्न अंचलों में रह रहे बैरवा समाजजनों को आमंत्रित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हो रहे औद्योगिक विकास में बैरवा समाज के उद्योगपति और व्यवसायियों को जोड़कर बैरवा समाज का सर्वांगीण विकास करेगी. उन्होंने कहा कि बैरवा समाज के बच्चे खूब पढ़ें, लिखें और आगे बढ़ें, इसके लिए सरकार हर जरूरी प्रयास और सहयोग भी करेगी। मुख्यमंत्री का बैरवा समाज और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव को संत बालीनाथ जी की प्रतिमा भेंट की.

Next Post

आवेदकों को समस्या निराकरण के लिए नहीं होना पड़े परेशान

Wed Jan 1 , 2025
कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश, जनसुनवाई सम्पन्न इंदौर:मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई सम्पन्न हुई. कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका सहानुभूतिपूर्वक निराकरण किया. साथ ही अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष और अपने-अपने कक्षों में भी नागरिकों की समस्याओं को […]

You May Like