भोपाल, 30 दिसंबर (वार्ता) लोकायुक्त के छापे और आयकर विभाग की कार्रवाई के कारण चर्चा में आए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापे की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपयों की चल अचल संपत्ति का पता लगाकर उसे जप्त किया गया है।
ईडी की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा और उससे जुड़े लोगाें के ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में छापों की कार्रवाई की थी। छापों के दौरान अनेक दस्तावेज और चल संपत्ति, जिसमें सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के नाम पर छह करोड़ रुपयों से अधिक की फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) हैं, जप्त की गयीं। सौरभ शर्मा की कंपनियों और परिजनों के नाम पर चार करोड़ रुपयों से अधिक की बैंक में जमा राशि के बारे में भी पता चला है। इस दौरान अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज भी मिले, जिनकी कीमत 23 करोड़ रुपयों से अधिक बतायी गयी है।
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर यहां हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने छापे के दौरान दो करोड़ 85 लाख रुपए नगद के अलावा सोने चांदी के गहनों समेत लगभग आठ करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया था। इसी दौरान एक कार से 30 करोड़ रुपयों से अधिक कीमत वाला 52 किलो सोना और दस करोड़ रुपए नगद आयकर विभाग ने जप्त किए थे। आयकर विभाग को यह कार भोपाल के पास एक फार्म हाउस में खड़ी मिली थी और यह चेतन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत थी। इन सभी मामलों की जांच के बीच ईडी ने भी सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कस दिया।