ईडी ने सौरभ शर्मा और सहयोगियों की करोड़ों की संपत्ति जप्त की

भोपाल, 30 दिसंबर (वार्ता) लोकायुक्त के छापे और आयकर विभाग की कार्रवाई के कारण चर्चा में आए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापे की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपयों की चल अचल संपत्ति का पता लगाकर उसे जप्त किया गया है।

ईडी की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा और उससे जुड़े लोगाें के ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में छापों की कार्रवाई की थी। छापों के दौरान अनेक दस्तावेज और चल संपत्ति, जिसमें सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के नाम पर छह करोड़ रुपयों से अधिक की फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) हैं, जप्त की गयीं। सौरभ शर्मा की कंपनियों और परिजनों के नाम पर चार करोड़ रुपयों से अधिक की बैंक में जमा राशि के बारे में भी पता चला है। इस दौरान अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज भी मिले, जिनकी कीमत 23 करोड़ रुपयों से अधिक बतायी गयी है।

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर यहां हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने छापे के दौरान दो करोड़ 85 लाख रुपए नगद के अलावा सोने चांदी के गहनों समेत लगभग आठ करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया था। इसी दौरान एक कार से 30 करोड़ रुपयों से अधिक कीमत वाला 52 किलो सोना और दस करोड़ रुपए नगद आयकर विभाग ने जप्त किए थे। आयकर विभाग को यह कार भोपाल के पास एक फार्म हाउस में खड़ी मिली थी और यह चेतन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत थी। इन सभी मामलों की जांच के बीच ईडी ने भी सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कस दिया।

 

Next Post

जिला प्रशासन द्वारा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उन्नयन की सराहनीय पहल

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर एवं एस.पी. ने 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को सिखाए मेरिट में आने के गुर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भी साझा किए अपने अनुभव नीमच। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में कक्षा 10वीं एवं […]

You May Like

मनोरंजन