डंपर फायनेंस कराकर लगाई 9 लाख की चपत
भोपाल, 21 जुलाई. मिसरोद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मां-बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों ने एक निजी कंपनी से डंपर फायनेंस करवाकर कंपनी को करीब नौ लाख रुपये की चपत लगाई थी. किश्त नहीं भरने पर कंपनी की तरफ से कोर्ट में परिवाद लगाया गया था, जिसके बाद केस दर्ज करने के आदेश हुए थे. पुलिस के मुताबिक फरियादी मीत भटनाकर (40) मिसरोद स्थित एक निजी फायनेंस कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं. फरवरी 2022 में उनकी कंपनी से आमिर और उसकी मां परवीन ने एक पुराना डंपर फायनेंस करवाया था. यह डंपर कुमराज बुंदेला के नाम पर रजिस्टर्ड था. कंपनी की तरफ से करीब 9 लाख 15 हजार रुपए का फायनेंस किया गया था. लोन लेने के बाद न तो कोई किश्त जमा की गई और न ही डंपर सरेंडर किया गया. कंपनी ने जब अपनी तरफ से खोजबीन शुरू की तो डंपर भी गायब कर दिया गया था. इस मामले को लेकर कंपनी द्वारा न्यायालय में परिवाद लगाया गया था. प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायालय ने इस मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर मिसरोद पुलिस ने आमिर, परवीन और कुमराज के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.