इंद्रजीत छात्रावास को संचालित करने की मांग, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को सौंपा ज्ञापन
बड़वानी, (नवभारत)।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी शनिवार दोपहर को सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के सांसद सेवा केंद्र पहुंचे। जहां विद्यार्थियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर बताया कि हम सभी महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं। हम आपके संसदीय क्षेत्र के निवासी हैं।
छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इंद्रजीत छात्रावास भवन 2019-20 से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में कई छात्र दूर-दराज क्षेत्रों से आते हैं और उन्हें हॉस्टल सुविधा की आवश्यकता होती है। इंद्रजीत छात्रावास बंद होने के कारण हमें निजी छात्रावासों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है या फिर किराए के रूम लेकर रहना पड़ता है। जिससे आर्थिक परेशानियों उत्पन्न होती हैं। साथ ही इन निजी स्थान पर निवास करने से सुरक्षा, उचित आहार व अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी कमी है। मांग हैं कि छात्रावास भवन को जल्द से जल्द पुन: खोला जाए।
लाईब्रेरी संचालित करने की मांग
साथ ही छात्रों ने कहा लाईब्रेरी संचालित करने के लिए छात्रावास में उपयुक्त भवन भी उपलब्ध है। जहां 50 सीट की लाईब्रेरी संचालित की जा सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हमें लाईब्रेरी की अत्यंत आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर छात्रों द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित कराने की मांग को लेकर भी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल को एक ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रों ने बताया कि यदि छात्रावास को संचालित करते हैं, तो यहां से कई विद्यार्थियों का भविष्य सुधर सकता है। छात्रों ने इसे गंभीरता से लेने व अधिकारियों से बातचीत कर छात्रावास को शीघ्र खोलने की मांग की। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि छात्रावास को चालू करने के लिए वह संबंधित विभाग व अधिकारियों से चर्चा करेंगे।