दबने से युवक की मौत, पुलिस ने जब्त किया वाहन
भोपाल, 29 दिसंबर. बिलखिरिया इलाके में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार थार जीप ने सड़क किनारे खड़े बैटरी आटो को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आटो पलट गया, जिससे उसमें बैठा युवक दब गया. उसे तुरंत ही इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि आकाश पुत्र राजेश (24) मूलत: सागर का रहने वाला था. फिलहाल वह दुर्गेश नगर कोकता में रहता था और प्रायवेट काम करता था. कल रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने दोस्त योगेश के इलेक्ट्रिक आटो में बैठकर घूमने के लिए निकला था. रात करीब साढ़े नौ बजे बजे दोनों सड़क किनारे आटो खड़ा कर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक थार जीप के चालक ने आटो को टक्कर मार दी, जिससे आटो पलट गया. पलटने के कारण उसमें बैठ आकाश आटो के नीचे दबकर घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. इधर हादसे के बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाली थार जीप को पकड़ लिया है. जीप में सवार उत्तर प्रदेश का एक परिवार किसी काम से बाहर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.