यादव ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं

भोपाल, 04 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वहां के प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक संदेश के जरिए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, विकास के नए सोपानों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ द्वारा अपने स्थापना दिवस पर राज्य उत्सव का आयोजन हर्ष और प्रसन्नता का विषय है। मध्यप्रदेश से अलग होकर ही छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का बहुत पुराना संबंध है। दोनों राज्य, विकास और जन कल्याण की दिशा में समन्वित रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से बड़े समूह में आने वाले हाथियों की सूचना के आदान-प्रदान और उनके प्रबंधन के संबंध में कार्य योजना बनाने पर भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

Next Post

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 203 पर समेटा

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न 04 नवंबर (वार्ता) मिचेल स्टार्क (तीन विकेट) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 46.4 ओवर में 203 के स्कोर पर समेट दिया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया […]

You May Like