अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत 

भोपाल, 29 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में एक वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक डेनी रावत पुत्र सोनू रावत (30) ग्राम हज्जामपुरा में रहता था और प्रायवेट काम करता था. शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हज्जामपुरा और अचारपुरा के बीच किसी अज्ञात वाहन ने डेनी को टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है. बताया जाता कि किसी कार ने उसे टक्कर मारी थी.

000000000

स्कूटर सवार महिला को अज्ञात कार ने मारी टक्कर

भोपाल, 29 दिसंबर. टीटी नगर स्थित नानके पेट्रोल पंप के सामने स्कूटर सवार महिला को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के तीन दिन बाद पति ने थाने जाकर एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक आदेश सक्सेना (40) होशंगाबाद रोड स्थित सागर रायल विलास में रहते हैं और मंडीदीप स्थित एक ट्रैक्टर कंपनी में इंजीनियर हैं. आदेश ने पुलिस को बताया कि बीती पच्चीस दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी पत्नी ऋतु सक्सेना स्कूटर से एमपी नगर से न्यूमार्केट जा रही थी. वह जैसे ही नानके पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, वैसे ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऋतु स्कूटर समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गई. राहगीरों ने उन्हें किसी तरह उन्हें सड़क के किनारे बिठाया और हादसे की सूचना परिजनों को दी. आदेश मौके पर पहुंचे और पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. ऋतु के हाथ में गंभीर चोट आई है. घटना के तीन दिन बाद आदेश ने थाने जाकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया. पुलिस कार की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर रही है.

Next Post

दुकान में लाखों की चोरी करने वाले 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   * जमोड़ी थाना पुलिस ने 1 लाख 48 हजार रुपये का मशरूका किया बरामद   नवभारत न्यूज सीधी 29 दिसम्बर।दुकान का शटर तोड़ चोरी करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये जमोड़ी पुलिस ने 18 […]

You May Like

मनोरंजन