दमोह, 29 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा-पन्ना राजमार्ग पर स्थित व्यारमा नदी के पुल के पास आज एक बस और ट्रक की भिडंत में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र में हटा-पन्ना राजमार्ग पर व्यारमा नदी पुल के पास सुबह दमोह से पन्ना की ओर जा रही यात्री बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में लगभग 24 बस यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 की मदद से हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि कुछ घायलों का उपचार सिमरिया अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।