मुरैना 29 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह धाकड़ ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए चरणसिंह कुशवाह के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि चरणसिंह कुशवाह गत 19 दिसंबर को अपने पुत्र के जन्मदिन के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव जौरा थाना क्षेत्र के पगारा डेम में तैरता हुआ दिखा है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। उसकी पहचान चरणसिंह कुशवाह के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उक्त व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके शव को डेम में फेंका गया है। परिजनों को आशंका थी कि चरणसिंह की हत्या उसकी पत्नी मीना कुशवाह के कहने पर उसके कथित प्रेमी संजय कुशवाह ने की है।
पुलिस ने संदेह पर मृतक की पत्नी मीना कुशवाह को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जब संजय कुशवाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चरणसिंह कुशवाह की हत्या अपनी कथित प्रेमिका मीना के कहने पर करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आज दोनों प्रेमी और प्रेमिका को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।