ब्यूनस आयर्स, 28 दिसंबर (वार्ता) दक्षिणी अर्जेंटीना के रियो नीग्रो प्रांत स्थित नाहुएल हुआपी राष्ट्रीय उद्यान का लगभग 1,450 हेक्टेयर क्षेत्र जंगल में लगी भीषण आग में जलकर खाक हो गया है।
पार्क प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आग बुधवार को पार्क के दक्षिणी हिस्से में लगी और अब यह लेक मार्टिन के उत्तरी सिरे की ओर बढ़ रही है, जो 2022 में पहले से ही जंगल की आग से तबाह हो चुके क्षेत्र तक पहुँच चुकी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से, संरक्षित क्षेत्र के दक्षिणी और मध्य भागों में पगडंडियाँ बंद कर दी गई हैं।
जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिये 46 अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया है।