लुटेरे से 5 मोबाइल फोन बरामद, साथी की तलाश
लोहे की रॉड से किया था फरियादी के गाल पर हमला
भोपाल, 23 अक्टूबर. हबीबगंज इलाके में मोबाइल फोन लूटकर भागे बाइक सवार दो बदमाशों को फरियादी और उसके दोस्त ने पीछा किया और वंदे मातरम चौराहे पर घेर लिया. इस दौरान दोनों बदमाशों ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया. प$कड़े गए बदमाश के पास से लूट के कुल 5 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं. बचने के लिए आरोपी ने फरियादी के गाल पर पर लोहे की रॉड से हमला भी किया था। बदमाश के साथी की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार दाउद सिद्दीकी (29) पिपलिया पेंदे खां थाना बागसेवनिया में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने दोस्त शाकिर अली की बाइक पर बैठकर 6 नंबर स्टाप स्थित अंकुर मैदान से अपने घर जाने के लिए निकले थे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित निकासी द्वार से आगे पहुंचे तभी काले रंग की बगैर नंबर वाली हंटर बाइक पर सवार दो युवक उनके नजदीक पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और नर्मदा अस्पताल की तरफ दोनों भाग निकले. फरियादी ने पीछा करके दबोचा घटना के बाद दाउद और शाकिर ने दोनों बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी और रास्ते में शोर मचाते हुए जा रहे थे. वंद मातरम चौराहा पहुंचने पर उन्होंने बदमाशों को घेर लिया तो मोबाइल लूटने वाले ने दाउद के गाल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. चोट लगने के बावजूद वह उसे पकडऩे लगे तो दोनों बाइक छोड़कर बिट्टन मार्केट की तरफ भागे. पीछा करके एक बदमाश को उन्होंने लोगों की मदद से दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. तलाशी में बरामद हुए पांच मोबाइल मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की तलाशी ली तो दाउद से छीने गए मोबाइल को अलावा चार अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने उक्त मोबाइल पिपलानी, एमपी नगर और छोला मंदिर इलाके से लूटे थे. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार पिपलानी और एमपी नगर थाने में लूट के मामले दर्ज कर लिये गए. पकड़े गए बदमाश का नाम जाफर अली (28) निवासी संजय नगर बस्ती, ईरानी डेरा भोपाल बताया गया है. उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं.