ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता.
भोपाल:रविवार को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए राजधानी भोपाल में ‘रन भोपाल रन 2024’ का आयोजित किया गया. टीटी नगर स्टेडियम से ‘रन भोपाल रन’ की शुरू हुई. यह दौड़ 10 किलोमीटर की रही, जिसमें तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं 5 से 6 हजार वॉलिंटियर्स ने इसे सफल बनाया.यह दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चैक, भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, रेतघाट तिराहा, व्हीआईपी रोड, कोहेफिजा चौराहा से यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, बोट क्लॅब, स्काउट गाईड तिराहा, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई.
दूसरी दौड़ 10 किमी की
सुबह 5.30 बजे से शुरू हुई दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक,भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, यू-टर्न लेकर स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, जवाहर चैक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई.
तृतीय दौड़ 5 किमी की
सुबह 6 बजे से टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक, भारत माता चैराहा, यू-टर्न लेकर जवाहर चैक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई.
इससे पहले आज टी टी नगर स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में आयोजित “रन भोपाल रन” के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर विधायक श्री भगवान सबनानी जी एवं आयोजन समिति उपस्थित रही