महिला डॉक्टर के दोस्त ने की छेड़छाड़

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला डॉक्टर के साथ उसके दोस्त ने छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.एरोड्रम पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला डेंटल डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि भोपाल में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती राहुल यादव नामक युवक से हो गई थी. इसके बाद वह साथ में घूमने फिरने लगे थे.

जब मेरी पढ़ाई पूरी हो गई तो मैने इंदौर आकर यहीं रहने लगी और एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी. जिससे मैरी राहुल से बातचीत भी बंद हो गई और दोस्ती भी खत्म, मगर तीन माह पहले अचानक एक दिन उसका फोन आया, उसने धमकी दी कि मैने उसकी बात नहीं मानी तो वह मेरे कुछ निजी फोटो मेरे पिता को भेज देगा. यह धमकी उसने व्हाटसएप पर वीडियो काल कर दी. इसके बाद वह मुझे ब्लैक मेल करने लगा, कि मैं तुम्हे और तुम्हारे परिवार को बदनाम कर दूंगा. इतना ही नहीं राहूल ने एक वीडियो मेरे भाई को भी सेंड कर दिया. पुलिस ने महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.

Next Post

वार्षिक निरीक्षण: पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू हुए डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन:पुलिस की कार्यप्रणाली में कसावट और अनुशासन लाने के साथ ही कमियों में सुधार कर बेहतर करने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिला पुलिस बल की व्यवस्थाओं का जायजा […]

You May Like

मनोरंजन