लगातार तीसरे दिन पूरा शहर जाम

बायपास से लेकर बीआरटीएस तक वाहन गुत्थम गुत्था

इंदौर: शहर लगातार तीसरे दिन जाम रहा. इस दौरान बीआरटीएस से लेकर बायपास पर बारिश के कारण वाहन गुत्थम गुत्था होते रहे. आज जन्माष्टमी पर दिन भर से रुक रुक कर बारिश हो रही है. जलजमाव के कारण जनता परेशान होती रही.शहर पिछले तीन दिनों से बायपास हो या बीआरटीएस या लव कुश चौराहा हर तरफ ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. हालत यह थी की शहर से बाहर जाना हो या अंदर आना हो, हर जगह वहां चालकों को परेशान होना पड़ा. राऊ ओवरब्रिज निर्माण के कारण रोज यातायात जाम हो रहा है.

यह मुंबई से इंदौर आने वाले रास्ते की पहली इंट्री है. पुल के दोनों तरफ सड़क पर इतने गड्डे है कि बड़े बड़े भरी वहां भी झूले की तरह डोलते है.बायपास से शहर की जितनी भी इंट्री है, सब जगह पर गड्डे हो गए है. ऊपर से फीनिक्स मॉल के कारण बायपास पर लगातार तीसरे दिन जाम लगा रहा. मगर प्रशासन और पुलिस फीनिक्स मॉल पर कोई कारवाई हो नहीं करते है. थी हालत बीआरटीएस और विजय नगर पर स्थित मॉल के कारण निर्मित होती है, लेकिन कोई कदम उठाया नहीं जाता है. बारिश के पानी से जलजमाव के साथ मॉल संचालकों पर भी ट्रैफिक जाम करने को लेकर कारवाई क्यों नहीं की जाती है?शहर के लगभग हर चौराहे पर फ्लाई ओवर बन रहे है और उनकी सर्विस रोड़ की हालत इतनी खस्ता है कि दो पहिया वाहन चालक का बैलेंस ही बिगड़ जाता है.

गड्डे बचाने के चाकर में चार पहिया वाहन अटक अटक कर आगे बढ़ते है. फिर हर किसी को जल्दी तो उल्टे सीधे कही से भी लग घुस जाते है. बस फिर क्या घंटो चींटी की चाल से रेंगते रहते है वाहन.सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस जवान को साफ पहिया वाहन चालक तो कुछ समझते ही नहीं है, बल्कि उसको उल्टा डांटते है. वहां चालक स्वयं भी लाइन तोड़ने से लेकर नियमों का पालन करना ठीक नहीं समझते हैं. स्थिति यह हो जाती है कि जिसको जहां से जगह मिलती है, वहां से वहां बीच में घुसाने में देर नहीं लगता. इसका कारण सिर्फ एक है कि मैं पहले निकल जाऊं.शहर को जाम करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ यहां की जनता भी उतनी ही जिम्मेदार है. जनता को भी नियमों और ट्रैफिक प्वाइंट से लेकर स्वतः ही व्यवस्था बनाने में सहयोग करना पड़ेगा. अन्यथा कई संसाधन जुटाने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरेगी

Next Post

एआई से रख रहे गश्त करने वाली पुलिस पर नजर

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त डीसीपी ने दी थाना प्रभारियों को चेतावनी इंदौर: शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर अधिकारी सख्ती बरत रहे हैं. गश्त के दौरान थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मचारियों द्वारा की जा […]

You May Like