वन्य प्राणियों का शिकार करने वाली शातिर गैंग को पकड़ा

पुलिस ने 36 घंटे में शातिर गैंग को पकड़ लिया
12 बोर बंदुक, छुरा और एक चाकू किया जब्त
कन्नौद: पुलिस ने वन्य प्राणियों का शिकार करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 36 घंटे में शिकार करने वाली शातिर गैंग को पकड़ लिया. गैंग से 12 बोर बन्दुक, दो कारतूस, एक छुरा व एक चाकू जब्त किया गया.जानकारी के अनुसार डायल 100 पर पुलिस को सूचना मिली कि खारपा/गादिया के बीच में वन्य प्राणी के शिकार के अवशेष जंगल के रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्ति काटकर फेंक गये हैं. मौके पर वन विभाग ने पहुंचकर वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केतन अडलक को वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले आरोपियो की तलाश के निर्देश दिए. वन विभाग टीम का सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया था. थाना कन्नौद टीम द्वारा जिस स्थान पर वन्य प्राणी हिरण के अवशेष मिले थे उस स्थान से सर्चिग प्रारंभ की गई.

साथ ही मुखबिर भी लगाये. पुलिस सर्चिग, तकनीकी उपाय तथा पुलिस के पम्परागत तरीको से जानकारी मिली कि खारपा से गादिया, सुरानी, टाकलीखेडा के जंगल में अवैध हथियार के साथ शिकारी दिखे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. टाकलीखेडा के जंगल से घेराबंदी कर संदेहियों को दौड़ते-भागते पकड़ा. पूछताछ पर आरोपी बडा उर्फ ईमाम के द्वारा अपने साथ फररू, रमजान, इरफान , सलीम निवासी टाकलीखेडा के साथ मिलकर टाकलीखेडा पटेल की जिरात सलीम के खेत में हिरण का शिकार अनवेश कन्नौद की 12 बोर बंदूक से करना बताया. आरोपी के कब्जे से 12 बोर बंदूक दो नाली जब्त की गई.

मांस काटकर बांट लिया
आरोपी सलीम ने पूछताछ में बताया कि इमाम के साथ मिलकर अपने खेत पर शिकार किया था. बाद में हिरण का मांस काटकर बाट लिया था. आरोपी सलीम के कब्जे से छुरा, आरोपी इरफान के कब्जे से चाकू जप्त किया गया. वन्य अपराध घटित होने से वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव को अवगत कराया गया. उनके द्वारा अधिनस्थ स्टॉफ के साथ आरोपीगण से पूछताछ उपरांत घटना स्थल से शिकार में प्रयुक्त 2 खाली खोके 12 बोर बंदूक के, खून आलूदा मिटटी, आरोपीगण की निशादेही पर हिरण के शेष अवशेष जंगल से जब्त किये गये. आरोप ईमाम पिता रमजान निवासी खारपा, इरफान पिता इशाक, सलीम पिता ताजउददीन निवासी टाकलीखेडा व आरोपीगण को शिकार हेतु हथियार उपलब्ध कराने वाले अनवेश निवासी कन्नौद को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.फरार आरोपी फररू व रमजान की तलाश की जा रही है

Next Post

संपत्ति विवाद पर भिड़े परिजन, मारपीट, तीन घायल

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:ओमती थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद पर परिजन आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन