काबुल, 16 सितंबर (वार्ता) अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने देश भर में 8,165 शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों की नियुक्ति की घोषणा की है।
अफगानिस्तान के सरकारी रेडियो और टेलीविजन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उप शिक्षा मंत्री मावलवी अब्दुल खालिक सादिक ने बताया कि उम्मीदवारों की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और जो कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करेगा, उसे बिना किसी पूर्वाग्रह के नियोजित किया जाएगा।
मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 10 करोड़ से अधिक बच्चे अफगानिस्तान में सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
गौरतलब है कि अफगान कार्यवाहक सरकार के प्रतिबंधों के अनुसार बालिकाएं अगली सूचना तक सातवीं कक्षा से ऊपर की शिक्षा नहीं ले सकतीं।