संपत्ति विवाद पर भिड़े परिजन, मारपीट, तीन घायल

जबलपुर:ओमती थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद पर परिजन आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक कांति शंकर चौधरी ट्रेवल्स का काम करता है।  परिवार के लोगो के साथ मीटिंग चल रही थी मीटिंग में बातचीत करने के लिये परिवार के लोगों ने बहन किरण सोनकर व उनके बेटे कारून्य सोनकर को बुलाया था बहन ने  घर का जो कुलदेवी दिवाला है उसने ताला के ऊपर से ताला दी।

बातचीत के दौरान सभी लोगो ने दिवाले का ताला खोलने के लिये कहा इसी बात को लेकर किरण सोनकर व कारून्य सोनकर उत्तेजित हो गये और हाथ घूसों से मारपीट किये। इसी प्रकार श्रीमति किरण चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधिवक्ता है। कान्ति शंकर चौधरी उनके दोनो पुत्र हर्ष चौधरी और आदित्य चौधरी ने मारपीट की। उसके पुत्र कारून्य सोनकर के साथ भी मारपीट की।

Next Post

विहिप, बजरंगदल ने 11 सौ हिन्दुओं को दी त्रिशूल दीक्षा

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, हजारों हिन्दू हुये शामिल सिंगरौली :विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत के सिंगरौली विभाग का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आज दिन सोमवार को बैढ़न शहर के रामलीला मैदान में आयोजित किया […]

You May Like