तीन महीने बाद रेलवे स्टेशन में मिली बालिका    

 पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा 

 सतना: जिले के कोठी थाना क्षेत्र से गायब हुई बालिका की तलाश करने के लिए गठित टीम को उसे खोजने में 3 महीने का समय लग गया. इतना ही नहीं बालिका को कहीं दूर से नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन सतना से दस्तयाब किया गया. हलांकि बालिका के बयान दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस द्वारा आगे क्या कार्रवाई की जाती है. कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा 15 सितंबर को अपनी बालिका की गुमशुदगी की शिकायत की गई थी.

परिजनों ने पुलिस को बताया बालिका बिना बताए घर से कहीं चली गई है. इसी कड़ी में परिजनों द्वारा बालिका के अपहृत हो जाने की संभावना भी जताई गई. जिसे देखते हुए पुलिस ने धारा 137 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया. बालिका की तलाश के लिए थाना प्रभारी द्वारा एक टीम भी गठित कर दी गई. लेकिन घटना के 3 महीने गुजर जाने के बावजूद भी बालिका के बारे में कोई जानकारी सामने आई. तीन महीने बाद अचानक सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बालिका को सतना रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया.

बालिका के बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हलांकि पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन सूत्रों की मानें तो 3 महीने बाद बालिका जैसे ही वापस लौटी और उसकी जानकारी पुलिस को हुई तो बिना समय गंवाए उसकी दस्तयाबी दिखा दी गई.      मां की डांट पर छोड़ घर घर के कामकाज को लेकर मां ने डांट क्या दिया कि नाबालिग लड़की ने घर छोडऩे में देर नहीं लगाई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरु की. गुम होने के 4 दिन बाद पुलिस ने उसे ग्राम भौरी उप्र से दस्तयाब कर लिया. पूछे जाने पर लड़की ने बताया कि घर के काम को लेकर मां द्वारा डांटे जाने से नाराज होकर वह अपनी बड़ी बहन के ससुराल चली गई थी. लड़की के अनुसार उसे किसी ने बहला-फुसलाया नहीं था और वह अपनी मर्जी से गई थी.

Next Post

केसीसी लोन के आड़ में आदिवासी को ठगने वाला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यूबीआई मैनेजर सहित एक अन्य दलाल फरार, पुलिस तलाश में जुटी चितरंगी (सिंगरौली) केसीसी लोन के आड़ में गरीब आदिवासी परिवारों को ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को चितरंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि […]

You May Like

मनोरंजन