परीक्षा फार्म पर जीएसटी वसूल कर युवाओं के सपने छीन रही सरकार : प्रियंका

नयी दिल्ली, 23 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगार बच्चों से नौकरी पाने के लिए फार्म भरने के बदले जीएसटी वसूलने के सरकार के कदम को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह बेरोजगार युवाओं के जख्म पर नमक छिड़कने वाला काम है।

उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार नौकरी पाने के लिए परीक्षा फार्म भरते हैं लेकिन मोदी सरकार इन बच्चों से जीएसटी वसूल रही है। यहां तक कि अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले फार्म पर भी जीएसटी लगाया जा रहा है और यह बेरोजगार युवाओं के घावों पर नमक छिड़कने वाली स्थिति है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा “भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं।”

उन्होंने कहा “माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।”

Next Post

हाईवे में पिकअप का तांड़व: मोपेड सवार की मौत

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पाटन बायपास में हुआ दर्दनाक सडक़ हादसा जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने तांड़व मचाते हुए मोपेड सवार को कुचल दिया। हादसे में वाहन सवार की घटना स्थल […]

You May Like