
मैहर, 17 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक को पटवारी के साथ बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को पटवारी अरुण सिंह हल्का बेड़ा तहसील मैहर को जिले के कुशियारी निवासी अनिक कुशवाह से यह रिश्वत लेते पकडा गया है। आरोपी अधिकारी ने जमीन का सीमांकन करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया। शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज टीम गठित कर आरोपी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।