माड़ा एवं देवसर क्षेत्र में एक दर्जन हुई हैं चोरियां, संदिग्धों से पूछतांछ जारी
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 5 जुलाई। जिले के विभिन्न थानों के साथ-साथ माड़ा एवं देवसर क्षेत्र में तकरीबन एक दर्जन छोटी-बड़ी चोरियां हुई हैं। जिसका अब तक पतासाजी लगाने में एसआईटी भी नाकाम रही है। हालांकि एसआईटी टीम कुछ संदिग्धों से पूछतांछ करने में लगी है।
गौरतलब है कि जिले में गृहभेदन सहित अन्य चोरियों का इतनी तेजी से ग्राफ बढ़ा है कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुये देवसर क्षेत्र के समीपी खड़ौरा गांव के ग्रामीण रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। खड़ौरा गांव में ही कई बड़ी चोरियां हुई हैं। वही माड़ा थाना क्षेत्र में भी चोरों के हौसले बुृलन्द है। उक्त घटनाओं से पुलिस की लगातार हो रही किरकिरी को देख एसपी ने चोरों के धर पकड़ एवं पतासाजी के लिए एसआईटी गठित किया है। देवसर क्षेत्र में एसआईटी टीम पहुंच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की है। लेकिन पुलिस को अब तक कुछ भी ठोस सुराग हाथ नही लगा है। एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मी केवल अब तक हवा में तीर चला रहे हैं। खड़ौरा गांव के ही कई पीड़ितजनों का कहना है कि एसआईटी अलग से नही बनी हैं। इसी जिले के पुलिस कर्मी शामिल हैं। यदि इतने सक्रिय होते तो बैढ़न, जियावन, गढ़वा, माड़ा, मोरवा, सरई थाना क्षेत्र में चोरियां न होती। पुलिस की सुस्ती का फायदा चोरों ने जमकर उठाया है। पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों को भरोसा टूटता जा रहा है। कहीं न कहीं पुलिस अपने कर्तव्यों से भटक चुकी है।