इंदौर: पुलिस ने रेडिसन चौराहे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ थाना खजराना में पहले से भी लूट सहित आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है। साथ ही, अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि शनिवार की रात 9.45 बजे, फरियादी सुरेश पटवा अपने रिश्तेदार के साथ ऑटो से घर लौट रहे थे।
रेड सिग्नल पर ऑटो रुकने के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी के कंधे पर टंगा बैग छीनने की कोशिश की और बैग में रखा मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. फरियादी ने तुरंत विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही विजय नगर पुलिस ने तुरंत घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई. दोनों की पहचान के लिए व्यक्ति कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा. मुखिबरों की सहायता ली तो आरोपियों का ठिकाना पता चला.
पहले से दर्ज हैं कई अपराध
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुमताज बाग कालोनी के पास रहने वाला सूरज पिता राकेश पटेल और खजराना के आशा नगर में रहने वाला दीपक पिता प्रीतम कंसोलिया है. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी की भागने के दौरान आरोपियों को हल्की चोंटे भी लगी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल जब्त कर लिए है. दोनों आरोपियों के खिलाफ खजराना थाना क्षेत्र में पहले से कई अपराध दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.