एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया हंगामा

डायरेक्टर और उनके पिता के साथ की मारपीट

भोपाल, 25 जुलाई. शाहपुरा स्थित एक निजी स्कूल में पहुंचे एबीवीपी के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान डायरेक्टर और उनके पिता के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी. खिड़की का कांच लगने से डायरेक्टर के हाथ में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट और तोडफ़ोड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शाहपुरा बी-सेक्टर निवासी अभिनव भटनागर (46) रोहित नगर बावडिय़ाकला स्थित ओराइंस इंटरनेशनल स्कूल में एज्यूकेशन डायरेक्टर हैं. स्कूल का संचालन उनके पिता ज्ञानेंद्र भटनागर (73) करते हैं. इसी परिसर में एक्सटाल कालेज भी लगता है. अभिनव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे आधा दर्जन लोग उनके स्कूल में घुस गए. वह खुद को एबीवीपी का कार्यकर्ता बताते हुए प्रिंसिपल से मिलने का बोल रहे थे. प्रिंसिल उस वक्त एक्सटाल कालेज स्थित अपने कार्यालय में थे, इसलिए कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पिता ज्ञानेंद्र ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह विवाद करने लगे. झगड़े का शोर-शराबा सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो कार्यकर्ता उनके साथ झूम गए. उन्होंने पिता को अलग करने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओं ने एक खिड़की उनके चेहर पर मार दी, जिससे कांच फूटकर उनके हाथ में लगा. इस दौरान स्कूल का स्टाफ और अन्य लोग पहुंचे और कार्यकर्ताओं से उनके नाम पूछने लगे, लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताए. पुलिस ने अभिनव भटनागर की रिपोर्ट पर मृदुल और शिवाजी पाटिल समेत उनके आधा दर्जन अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, तोडफ़ोड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस कर लिया है. बताया जाता है कि एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल में बच्चों के रजिस्ट्रेशन का चंदा मांगने पहुंचे थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, बीमारियों का अंदेशा

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सडक़ पर बह रहा घरों का गंदा पानी, राहगीरों को भी उठानी पड़ रही परेशानी   नलखेड़ा, 25 जुलाई. नगर परिषद साफ सफाई के मामले में गंभीर नहीं है. नगर के कई जगह में कचरा बिखरा हुआ […]

You May Like