सब्जी विक्रेता को गोली मारकर आरोपी फरार

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नकाबपोश बदमाशों ने आज एक सब्जी विक्रेता युवक को गोली मारकर फरार हो गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा-मुंबई राष्ट्रिय राजमार्ग स्थित सड़क किनारे बाजार में युवक रिंकू खटीक सब्जी की दुकान लगाता है और इसका कल कचरा डालने को लेकर आरोपियों से झगड़ा हो गया था।

आज सुबह उक्त युवक अपनी सब्जी की दुकान पर बैठा हुआ था तभी मोटर सायकिल सवार दो नकाबपोश युवकों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बानमोर अस्पताल से चिकित्सकों ने ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा की विजय होगी: तोमर

Thu May 23 , 2024
उज्जैन/इंदौर:मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत रही है।श्री तोमर अपने उज्जैन प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी सीटों पर […]

You May Like