कन्नौद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कानूनी ज्ञान हर व्यक्ति के लिये अनिवार्य न्यायाधीश : अमित निगम

कन्नौद :प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय अजय प्रकाश मिश्रा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा समिति, देवास के निर्देशानुसार बालाजी अकेडमी, कन्नौद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित से किया गया। न्यायाधीश श्री अमित निगम ने मुख्य संबोधन में कहा कि स्कूली स्तर से ही बच्चों को कानूनी ज्ञान प्राप्त करने की चेष्टा करनी चाहिए तथा कानूनी ज्ञान के द्वारा वे देश के सशक्त नागरिक बन सकेंगे और देश में भी वास्तविक रूप से कानून का शासन स्थापित हो सकेगा।

उन्होंने कई उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि किस प्रकार कानूनी ज्ञान दिन प्रतिदिन के कार्यों में प्रत्येक नागरिक को सहायक हो सकता है। इस संबंध में विद्यालय में कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये, जिनमें वीनू गोलिया, रनवीर सिंह भाटिया, विधि निगम, समीक्षा सिंह, कनिका जैन, तनिष्क झांझोर को पुरूस्कार सहित प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रीमती विनिता माहेश्वरी, श्रीमत पूजा चौबे, कु. आयुषी व्यास, शैलेन्द्र मालवीय, राम वैष्णव, महेन्द्र राजपूत ने कार्यक्रम में सकीय सहयोग प्रदान किया।

प्रश्नोत्तरी के माध्यम से न्यायाधीशगण ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। पेरालीगल वालेंटियर श्री दिलीप बेनीवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी।कार्यक्रम में कन्नौद बार संघ के अभिभाषक गण ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के प्रभारी प्राचार्य राम वैष्णव ने न्यायाधीश का हृदय से आभार व्यक्त किया। विद्यालय द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफियों एवं पुरस्कार न्यायाधीश श्री अमित निगम ने अपनी ओर से वितरित किया। कार्यक्रम को समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Next Post

1 जनवरी से सरकारी दफ्तरों में होने वाला है बड़ा बदलाव

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सरकारी दफ्तरों में एक जनवरी से बड़ा बदलाव होने वाला है और इस बड़े बदलाव के बाद अधिकारी या बाबू फाइल न मिलने का रोना नहीं रो पाएंगे। दरअसल जनवरी 2025 से वल्लभ भवन के 39 […]

You May Like

मनोरंजन