चेन्नई, 19 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ प्रस्ताव एक अव्यवहारिक प्रस्ताव है।
श्री स्टालिन ने कहा कि यह प्रस्ताव देश की विविध चुनावी प्रणाली की जटिलताओं को नजरअंदाज करता है और संघवाद को कमजोर करता है।
श्री स्टालिन ने सोशल मीडिया पर कहा कि चुनावी चक्रों, क्षेत्रीय मुद्दों और शासन की प्राथमिकताओं में भारी अंतर को देखते हुए यह तार्किक रूप से अव्यवहार्य है। उन्होंने कहा,”यह पूरा प्रस्ताव महज भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के अहंकार को संतुष्ट करने का कदम है, लेकिन वे इसे कभी लागू नहीं कर पाएंगे।”उन्होंने कहा, “भारत के लोकतंत्र को एक पार्टी के लालच के अनुरूप नहीं झुकाया जा सकता है। ”
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इन ध्यान भटकाने वाली रणनीति पर ऊर्जा बर्बाद करने के बजाय बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और राज्यों को संसाधनों के समान वितरण जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान करे।