20 अप्रैल को मंदसौर आएंगे सीएम यादव

बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन रैली में होंगे शामिल, रोड शो और जनसभा को करेंगे संबोधित

 

मंदसौर। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 20 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र जमा कराएंगे। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। वे नामंकन रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के दौरे से पहले जिले के अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने रोड शो मार्ग और सभा स्थल का निरीक्षण किया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया की 20 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता अपना नामांकन दाखिल करेंगे, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ही भी शामिल होंगे। सीएम यादव 20 अप्रैल शनिवार को दोपहर ढाई बजे मंदसौर पहुंचेंगे। वे हवाई पट्टी से सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगे, जहां सीएम बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के दाखिल करवाते समय साथ रहेंगे।

इसके बाद शहर के गांधी चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे। सीएम डॉ मोहन यादव करीब दो घंटे शहर में रहेंगे। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने गांधी चौराहे पर होने वाली सभा स्थल और रोड शो वाले मार्ग का निरीक्षण किया।

Next Post

कृषि विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेटीज पर कार्यशाला

Tue Apr 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। कृषि विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप में डी.पी.आई.आई.टी. पंजीकृत इन्क्यूबेटीज के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डॉ. वाय.डी. मिश्रा ने की। कार्यशाला के माध्यम से सी.ए.आई.ई. […]

You May Like

मनोरंजन