प्रदर्शनी में माछलिया घाट का बायपास, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे एवं दिलीप गेट का दृश्य
आज शाम बिशप पीटर खराड़ी करेंगे झांकी का शुभारंभ
नवभारत न्यूज
झाबुआ। शहर के कैथोलिक चर्च प्रांगण में मुख्य प्रार्थना घर के समीप क्रिसमस पर्व की झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झांकी के मध्य वाले भाग में बालक येशू के जन्म का संपूर्ण वर्णन, दोनो और खंडांे में येशू मसीह द्वारा समाज एवं सभी को दिए गए संदेशों का चित्रमय वर्णन के साथ झांकी के बाहर विकसित भारत अंतर्गत जिले के विकास की प्रदर्शनी में मुख्य कार्यों का समागम किया गया है। डायोसिस के पीआरओं फा. राकी शाह एवं मीडिया इंचार्ज फा. मनीष डामोर ने बताया की झांकी का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। 23 दिसंबर की शाम तक पूरी झांकी तैयार होकर शुभारंभ शाम 7.30 बजे झाबुआ डायोसिस के बिशप पीटर खराड़ी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कैथोलिक डायोसिस एवं कैथोलिक चर्च से जुड़े समस्त फादरगण तथा समाज के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहेंगंे। झांकी समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में युवाओं द्वारा तैयार हो रहीं है। जिसमें बच्चों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। झांकी में इस बार विशेष आकर्षण में जिले के विकास कार्यों में झाबुआ से इंदौर जाने पर कालीदेवी के आगे आने वाले माछलिया घाट पर हाल ही बने बायपास मार्ग का दृश्य, जिले से गुजरने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (8-लेन) के नजारे के साथ जिले की स्कूलों, हॉस्पिटल और झाबुआ के दिलीप गेट को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा।
क्रिसमस एवं नववर्ष मिलन समारोह
कैथोलिक चर्च के साथ मुख्य प्रार्थना घर पर रात्रि में विद्युत रोशनी करने के साथ समाजजनों द्वारा क्रिसमस की तैयारियां अंतिम दौर में की जा रहीं है। 24 दिसंबर को मुख्य प्रार्थना घर में क्रिसमस की विशेष प्रार्थना होने के साथ 25 दिसंबर को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन चर्च परिसर में होगा। समाजजनों द्वारा एक-दूसरे को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी।
22 झाबुआ-1- चर्च परिसर में झांकी को अंतिम रूप देते समाज के युवा
22 झाबुआ-2- जिले के विकास की सज रहीं प्रदर्शनी