यादव वीर बाल दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल, 25 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार 26 दिसंबर को यहां भारत भवन में सुबह 11 बजे वीर बाल दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों की शहादत की स्मृति में प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

भारत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कीर्तन जत्था द्वारा प्रस्तुति और साहबजादों के बलिदान पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही तलवारबाजी का सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।

गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वीर बाल दिवस को व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थानीय सहयोग से ‘वीर बाल दिवस’ को केन्द्र में रखते हुए पंजाबी साहित्य, पंजाबी बोली, पंजाबी गीत-संगीत आदि पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

Next Post

कल से पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ होगी शुरुआत

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, 25 दिसंबर, (वार्ता) साल के आखिर में ‘पीकेएल सीजन 11’ का प्लेऑफ सप्ताह की शुरुआत गुरुवार को पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स […]

You May Like

मनोरंजन