दस नंबर मार्केट में आग से तीन दुकानें जलकर खाक 

मंगलवार सुबह करीब छह बजे लगी आग

भोपाल, 17 दिसंबर. अरेरा कालोनी स्थित दस नंबर मार्केट में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से मार्केट की तीन कपड़ा दुकानें जलकर खाक हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे दस नंबर मार्केट की पहली मंजिल पर स्थित दुकानों से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाडिय़ां जब तक मौके पर पहुंचती, उसके पहले आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी. देखते ही देखते करीब तीन दुकानों पूरी तरह से आग से घिर गईं. अलग-अलग फायर स्टेशनों से करीब आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय रहवासी भी पहुंच गए थे. हालांकि मार्केट में वाहन जाने की जगह नहीं होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आग लगने से तीनों दुकानों में कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है.

—–

ऐशबाग में खड़ी मारुति वैन में लगी आग

भोपाल, 17 दिसंबर. ऐशबाग इलाके में मंगलवार को एक मारुति वैन में आग लग गई, जिससे वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 40, फातमा बी की मस्जिद के पास एक मारुति वैन खड़ी हुई थी. अचानक वैन से धुआं निकला और कुछ ही देर में आग पूरी तरह से भड़़क गई. आग लगने के बाद वैन में तेज आवाज में ब्लास्ट हुआ, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए. हालांकि घटना के दौरान किसी को चोट नहीं आई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकलों ने कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Next Post

क्षेत्र में अवैध कटाई का मामला

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर के राजपुर रोड़ किनारे अवैध रूप से हो रही थी पेड़ की कटाई, पंचनामा बनाकर वाहन किया जब्त   अंजड़, (नवभारत)। क्षेत्र में अवैध कटाई का मामला गंभीर होते जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर को नगर […]

You May Like

मनोरंजन