खडगे-प्रियंका ने जवानों की शहादत पर जताया शोक

नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के चार जवानों के सड़क हादसे में मारे जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर जाते वक्त बस के खाई में गिरने से हुए हादसे में जवानों की मृत्यु पर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

श्री खडगे ने कहा “जम्मू- कश्मीर के बडगाम में भयानक त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ, जहां चुनाव ड्यूटी के लिए ले जा रही बस के खाई में गिर जाने से 4 बीएसएफ जवानों की जान चली गई और लगभग 28 जवान घायल हो गए। बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति मिले। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा “बड़गाम जम्मू कश्मीर में चुनाव ड्यूटी पर जाते हुए सेना की बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार बीएसएफ जवानों की शहादत एवं कई जवानों के घायल होने का दुखद समाचार मिला। शहीद वीर जवानों के परिजनों के प्रति मैं भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

हर कठिन से कठिन परिस्थिति में, अपनी जान की बाजी लगाकर भी हमारे बहादुर जवानों का देशसेवा का जज्बा वंदनीय है। देश सदैव आप सबका ऋणी रहेगा।”

Next Post

चेन्नई के आसमान में वायु सेना दिखाएगी अपना दम खम

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) वायु सेना अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान 06 अक्टूबर को चेन्नई में एक भव्य एयर शो के दौरान मरीना बीच के ऊपर आसमान में […]

You May Like