भोपाल, 16 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले के विकासखंड नईगढ़ी के अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घायल हुए 8 छात्रों और एक चौकीदार के उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सहायता राशि का भुगतान जिला कलेक्टर मऊगंज के माध्यम से किया जाएगा।