नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (वार्ता) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।
सितंबर 2024 में राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद श्री दिसानायके की भारत की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा,“हार्दिक और विशेष स्वागत! श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके का नयी दिल्ली पहुंचने पर राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद से यह दिसानायके की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।”
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने और जन-केंद्रित साझेदारी को गति प्रदान करने का यह एक अवसर है।
यह राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके की पहली विदेश यात्रा है। सोमवार सुबह राष्ट्रपति भवन में दिसानायके का औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाएंगे।
वह कल दोपहर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसके बाद दोनों नेताओं द्वारा समझौतों का आदान-प्रदान और संयुक्त प्रेस वक्तव्य दिया जाएगा।
सोमवार शाम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होटल आईटीसी मौर्या में श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। शाम को ही राष्ट्रपति भवन में दिसानायके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश एवं वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस यात्रा के दौरान वह बोधगया भी जाएंगे।