ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग

बरेला शारदा मंदिर के समीप दुर्घटना

 

जबलपुर। बरेला शारदा मंदिर के समीप रविवार शाम को दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।  घटना की सूचना  मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गई थी।

बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा बरेला शारदा मंदिर के समीप रविवार शाम करीब पांच बजे ट्रक क्रमांक आर जे 02 जीबी 6565 और ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 1313 में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों में आग लग गई। दोनों ट्रक धू धू कर जलने लगे। आग इतनी भीषण रही कि आग की लपटे दूर से देखी जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

लगा जाम, वाहनों की कतार

हादसे से मार्ग के दोनों ओर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारे लगी रही। बीच रोड में ट्रक धूं धूं कर जलता रहा। जाम में फंसने से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एम्बुलेंस भी फंसी

हादसे के चलते एक एम्बुलेंस भी जाम मेें फंस गई थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के बाद ट्रकों को सडक़ से हटाया गया जिसे बाद यातायात शुरू हो सका।

एक घायल, दूसरा फरार

आकांक्षा उपाध्याय उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लगी है। एक ट्रक का चालक भाग गया था जबकि दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Next Post

गैस सिलेंडर फटने से 8 छात्र सहित रसोईया घायल

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संजय गांधी अस्पताल में चल रहा उपचार, एक छात्र का कट गया पैर, पुलिस कर रही जांच नवभारत न्यूज रीवा, 15 दिसम्बर, मऊगंज जिले के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास नईगढ़ी में शनिवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट […]

You May Like

मनोरंजन