मुंबई, 05 सितंबर (वार्ता) अरबपति उद्यमी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने उन शेयरधारकों से अपने आंशिक रुप से चुकता शेयरों को जब्त करने का फैला किया है जो उन शेयरों की बकाया राशि चुकता करने नोटिसों के बावजूद पैसा नहीं जमा करा रहे हैं।
उन्हें शेयर का बाकी पैसा जमा कराने के लिए कंपनी की ओर से अब 20 सितंबर,2024 तक का समय दिया गया है।
आरआईएल ने कंपनी के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक के बारे में शेयर बाजार को दी गयी सूचना में यह जानकारी दी है। आज की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि वे इक्विटी शेयर जब्त कर लिए जाएंगे जिन्हें शेयरधारकों को आंशिक कीमत चुकता करने के आधार पर आवंटित किया गया था पर वे उसकी बकाया राशि “ प्रथम और द्वितीय एवं अंतिम मांग के नोटिस” दिए जाने के बाद भी नहीं जमाया करा सके हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि आंशिक रूप से चुकता शेयरों का बकाया 20 सितंबर, 2024 तक या उससे पहले नहीं जमा हुआ तो ऐसे शेयर जब्त कर लिए जाएंगे।
कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि ये शेयर कंपनी द्वारा 2017 में जारी बोनस शेयर के समय के हैं जिसमें शेयर- धारकों को आंशिक धन चुकाता करने पर शेयर आवंटित कर दिए गए थे और बाकी पैसा चुकाने के लिए समय दे दिया गया था।
सूत्र ने यह नहीं बताया कि ऐसे कितने शेयर हैं जिनका पूरा पैसा अभी जमा नहीं हुआ है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी भी 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 50,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
आरआईएल द्वारा घोषित बोनस योजना के बारे में निदेशक मंडल ने कहा है कि तत्संबंधी प्रस्ताव पर शेयरधारकों से पोस्टल मतपत्र के माध्यम से स्वीकृति ली जाएगी।
कंपनी ने पात्र शेयरधारकों को 10 रुपये के अंकित मूल्य के एक पूर्ण रूप से चुकता शेयर पर 10 रुपये के अंकित मूल्य पर एक बोनस शेयर पेश करने के प्रस्ताव किया है। इसकी घोषणा कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी श्री अंबानी ने हाल में सम्पन्न कंपनी की वार्षिक महासभा में की थी।
इस शेयर के लिए धन की व्यवस्था कंपनी अपने सामान्य आरक्षित कोष, प्रतिभूतियों के प्रीमियम को भुनाने से प्राप्त नकदी और लाभ के हिस्से से करेगी।