संजय गांधी अस्पताल में चल रहा उपचार, एक छात्र का कट गया पैर, पुलिस कर रही जांच
नवभारत न्यूज
रीवा, 15 दिसम्बर, मऊगंज जिले के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास नईगढ़ी में शनिवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आए 8 छात्रों सहित कुक घायल हो गए. इस हादसे में एक छात्र का पैर कट गया. हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यहां चिकित्सक फिलहाल सभी का उपचार कर रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंच कलेक्टर ने घायलों सहित हादसे की जानकारी ली.
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात 11 बजे करीब सिलेंडर के ब्लास्ट हो जाने से एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें 8 छात्र और एक रसोईयां सहित 9 लोग घायल हो गए. हादसे में एक छात्रा का पैर कट गया. फिलहाल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रीवा के लिए रेफर कर दिया.
हॉस्टल में सभी छात्र सो रहे थे. अचानक रसोईया राम रहीश कोल ने जानकारी दिया की कही आग लगी दिख रही है. छात्र और रसोईयां पीछे बने किचन की तरफ देखने दौड़े. तभी तेजी से ब्लास्ट हुआ और सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में संदीप कुमार साकेत उम्र 15 साल, शिवम साकेत उम्र 16 साल, संदीप कुमार 17 साल, शिवेंद्र साकेत उम्र 15 साल, प्रिंस साकेत 17 साल, रंजीत साकेत 18 साल, मोहित साकेत उम्र 16 साल, राजराखन साकेत 16 साल और हॉस्टल के रसोईयां राम रहीश कोल उम्र 33 साल घायल हो गए हैं.
एक छात्र का पैर घटनास्थल पर ही कट कर अलग हो गया है. इसके बाद सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सकों ने रीवा के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही रात में ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, नईगढ़ी तहसीलदार मणिराज बागरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों की जानकारी जुटाई और जायजा लिया. आग कैसे लगी, हादसे की वजह क्या थी, यह जांच का विषय है. फिलहाल घायलो का उपचार चल रहा है.